scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाला, तालिबान ने की 'पूर्ण स्वतंत्रता' की घोषणा

अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाला, तालिबान ने की ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की घोषणा

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, 'हमने अफगानिस्तान युद्ध में 2,461 सैनिकों को खो दिया. हम दुनिया भर में कहीं से भी उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस निकाल लिया है. 31 अगस्त की निर्धारित सीमा का पालन करते हुए अमेरिका ने अपना ऑपरेशन खत्म कर दिया है. इसी के साथ तालिबान ने पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, ‘हमने काबुल में राजनयिक उपस्थिति खत्म कर दिया है,अपना संचालन दोहा (कतर) स्थानांतरित कर दिया है. अफगानिस्तान से कूटनीति के प्रबंधन के लिए दोहा में पोस्ट का उपयोग करेंगे. अमेरिकी सैन्य उड़ानें समाप्त हो गई हैं, हमारे सैनिक अफगानिस्तान से चले गए हैं.’

ब्लिंकन ने कहा, ‘अमेरिका अफगान लोगों को मानवीय सहायता का समर्थन करना जारी रखेगा. यह सरकार के माध्यम से नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों जैसे स्वतंत्र संगठनों के माध्यम से होगा. उम्मीद है कि तालिबान या किसी अन्य के द्वारा उन प्रयासों को बाधित नहीं किया जाएगा.’

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, ‘हमने अफगानिस्तान युद्ध में 2,461 सैनिकों को खो दिया. हम दुनिया भर में कहीं से भी उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.’


यह भी पढ़ें: ‘माज़ा, बरकते, ज़ोरबी’: इमरोज़ का होना अमृता प्रीतम के जीवन की सबसे बड़ी तसल्ली थी


तालिबान ने अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा की

तालिबान ने देश से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा की.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा, ‘सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है.’

अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है.

तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलायी और अपनी जीत का जश्न मनाया.

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात तालिबान के एक लड़ाके हेमाद शेरजाद ने कहा, ‘आखिरी पांच विमान रवाना हो गए हैं और अब यह अभियान समाप्त हो गया है. अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है… हमारे 20 साल का बलिदान काम आया.’

अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी वाशिंगटन में अभियान संपन्न होने की घोषणा की और बताया कि काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: भारत की अध्यक्षता में UNSC ने अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया, रूस और चीन मतदान से रहे दूर


 

share & View comments