scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमविदेशअमेरिका: वाल्ज दिवाली समारोह में शामिल हुए, भारतीय-अमेरिकियों की ‘उभरती’ राजनीतिक आवाज की सराहना की

अमेरिका: वाल्ज दिवाली समारोह में शामिल हुए, भारतीय-अमेरिकियों की ‘उभरती’ राजनीतिक आवाज की सराहना की

Text Size:

(मानस प्रतिम भुइयां)

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), एक नवंबर (भाषा) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वाल्ज ने पेंसिल्वेनिया के एक प्रमुख हिंदू मंदिर में आयोजित दिवाली समारोह में भाग लिया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ‘‘बढ़ती’’ राजनीतिक आवाज की सराहना की।

अमेरिका में इस महीने आम चुनाव होंगे और इस दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद और वाल्ज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।

डेमोक्रेटिक नेता ने मोंटगोमरी काउंटी के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ‘बढ़ती’ राजनीतिक आवाज पर प्रकाश डाला और उनसे अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में कमला हैरिस की ‘‘जीत’’ का ‘‘जश्न’’ मनाने के लिए ऊर्जा बचाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। इस विशेष दिन पर आप सभी के साथ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’’

मिनिसोटा के गवर्नर ने कहा, ‘‘भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय हमारे राज्य और हमारी पहचान का अभिन्न अंग हैं।’’

इस मौके पर वाल्ज ने दीया जलाने के अलावा सेल्फी खिंचवाई, ‘नमस्ते’ कहकर भारतीयों का अभिवादन किया और उनसे हाथ मिलाया।

वाल्ज ने कहा, ‘‘विविधता इस देश (अमेरिका) की ताकत है और इसीलिए हम इसे एक ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं जहां लोग आना चाहें। इस स्थान को ऐसा ही बने रहना चाहिए।’’

हालांकि उन्होंने इस बारे में और अधिक विस्तार से नहीं बताया, लेकिन उनकी टिप्पणियों को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति की अप्रत्यक्ष आलोचना के रूप में देखा जा रहा है।

हिंदू मंदिर में दिवाली समारोह के दौरान वाल्ज की उपस्थिति की भारतीय समुदाय के कई प्रमुख नेताओं ने सराहना की है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments