scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशइराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

बुधवार शाम को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी हवाईअड्डे पर कई रॉकेटों से हमला किया गया. यहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं.

Text Size:

बगदाद: इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला हुआ है जिसमें एक अमेरिकी सैनिक, एक ब्रिटिश सैनिक और एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई. इस अड्डे पर विदेशी सैनिक ठहरे हुए थे.

बुधवार शाम को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी हवाईअड्डे पर कई रॉकेटों से हमला किया गया. यहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं.

एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. इराक की सेना ने कहा कि रॉकेट एक ट्रक से दागे गए. अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

पिछले वर्ष अक्टूबर से इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह 22वां हमला है.

सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर तीन युद्धक विमान जो संभवत: अमेरिकी नीत गठबंधन से थे, उनके द्वारा इराक की सीमा से सटे सीरिया के क्षेत्र में हाशेद बल पर बम बरसाए गए.

share & View comments