scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशवेनेज़ुएला की सरकारी तेल कंपनी पर अमेरिकी प्रतिबंध, नए राष्ट्रपति का हाथ मज़बूत करने की कोशिश

वेनेज़ुएला की सरकारी तेल कंपनी पर अमेरिकी प्रतिबंध, नए राष्ट्रपति का हाथ मज़बूत करने की कोशिश

अमेरिका जुआन गुआइडो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने के बाद कराकस पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है ताकि वाम नेता मदुरो को सत्ता से दूर रखा जा सके.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका ने वेनेज़ुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है, जो जुआन गुआइडो को देश का अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने के बाद कराकस पर दबाव बढ़ाने की वाशिंगटन की प्रक्रिया का हिस्सा है.

अमेरिकी वित्तीय व राजस्व मामलों के मंत्री स्टीवन मुचिन ने सोमवार को वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पीडीवीएसए पर लगाए गए प्रतिबंधों से वेनेजुएला की परिसंपत्तियों को उनके नागरिकों के लिए संरक्षित रखने में मदद मिलेगी. पीडीवीएसए के लिए प्रतिबंधों को राहत देने का रास्ता अंतरिम राष्ट्रपति और लोकतांत्रिक सरकार के समक्ष शीघ्र हस्तांतरण से होकर गुजरता है.’

इन प्रतिबंधों में अमेरिकी कानून के भीतर पीडीवीएसए की किसी भी संपत्ति को जब्त करना और कंपनी के साथ अमेरिकियों के व्यापार पर रोक भी शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, वेनेज़ुएला की दुखद स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों से जवाबदेही तय कर रहा है और अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइदो, नेशनल असेंबली और वेनेज़ुएला के लोगों के लोकतंत्र को बहाल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने राजनयिक और आर्थिक साधनों का पूरा उपयोग करना जारी रखेगा.’

अमेरिकी की घोषणा के कुछ समय बाद ही गुआइदो ने कहा कि उन्होंने देश के खातों को विदेश में ‘हस्तांतरण’ का आदेश दिया है और सिटगो पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और पीडीवीएसए के नए निदेशकों को नामित करने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की है.

वहीं, मदुरो के प्रशासन ने गुआइदो की कार्रवाई को तख्तापलट की एक कोशिश बताया.

share & View comments