scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर शांति वार्ता के लिए विदेश मंत्री ब्लिंकन को पश्चिम एशिया भेजा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर शांति वार्ता के लिए विदेश मंत्री ब्लिंकन को पश्चिम एशिया भेजा

बाइडन बोले, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए सघन कूटनीतिक अभियान के बाद मैंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से इस सप्ताह पश्चिम एशिया का दौरा करने को कहा है. अपने दौरे में ब्लिंकन इजरायल के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलीस्तीन-इजरायल के बीच गाजा संघर्ष विराम के बाद टिकाऊ शांति वार्ता का आधार तैयार करने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पश्चिम एशिया का दौरा करने को कहा है.

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए सघन कूटनीतिक अभियान के बाद मैंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से इस सप्ताह पश्चिम एशिया का दौरा करने को कहा है. अपने दौरे के दौरान ब्लिंकन इजरायल के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.’

विदेश विभाग ने बताया है कि ब्लिंकन यरुशलम, रामल्ला, काहिरा और अम्मान की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फलस्तीनी प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे.

इसी महीने इजरायल-फलस्तीन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार बाइडन प्रशासन के शीर्ष मंत्री वार्ता के लिए जा रहे हैं.

बाइडन ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेंगे ताकि गाजा में तुरंत मदद पहुंचे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ब्लिंकन सोमवार और मंगलवार को इजराइल और वेस्ट बैंक का दौरा करेंगे जहां वह इजराइली और फिलीस्तीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह मिस्र और जॉर्डन जाएंगे.

ब्लिंकन के दौरे का लक्ष्य गाजा में मानवीय मदद तेज करने, इजरायली शहरों में समुदायों के बीच हिंसा खत्म करने और शांति वार्ता के लिए आधार तैयार करना होगा.

ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि बाइडन प्रशासन ने अनौपचाारिक तरीके से वार्ता के प्रयास किए जिसकी वजह से 11 दिनों बाद शांति कायम हुई.


य़ह भी पढ़ें: संघर्ष विराम का जश्न मना रहे इजराइल और फिलीस्तीन- लेकिन क्या वास्तव में कुछ बदल पाएगा


 

share & View comments