नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया और वह हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे थे.
US President Joe Biden tests positive for Covid-19: White House pic.twitter.com/pjzQvaFCDI
— ANI (@ANI) July 21, 2022
जनता को लिखे एक पत्र में, बाइडेन के डॉक्टर ने समझाया कि राष्ट्रपति की नाक थोड़ी बहती है, कुछ थकान और कभी-कभी सूखी खांसी होती है और यह कि बाइडेन ने पहले से ही एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया था.
My best wishes to @POTUS @JoeBiden for a quick recovery from COVID-19, and prayers for his good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
आपको बता दें, बाइडेन के डॉक्टर उनके लक्षणों की निगरानी करेंगे और उनके रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जांच करेंगे.
यदि बाइडेन के लक्षण – जैसे खांसी, सांस लेने में तकलीफ या बुखार – बिगड़ते हैं या उन्हें पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो संभव है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां उनका स्टेरॉयड सहित अतिरिक्त दवाओं के साथ इलाज किया जा सकता है.
अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि बाइडेन का कोविड-19 संक्रमण कितना हल्का या गंभीर होगा.
अधिकांश हल्के मामलों में यह केवल एक सप्ताह तक चलने के बावजूद, अमेरिका को कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि राष्ट्रपति किस तरह की बीमारी का सामना कर रहे हैं.
भाषा के इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें : लैंसेट अध्ययन, भारत 90 फीसदी से ज्यादा महिलाओं, किशोरियों को गर्भनिरोधक मुहैया कराने में सक्षम