scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना के फैलने के मद्देनज़र चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना के फैलने के मद्देनज़र चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी

ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.'

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की बृहस्पतिवार को धमकी दी.

जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं.

ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.’

पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है. सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोनावायरस फैला है.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अतीत से सीखिए कि रोजगार के स्थानीय मॉडल कैसे बन सकते हैं


एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिपिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं. हालांकि उनके जिपिंग से अच्छे रिश्ते हैं.

ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना.

share & View comments