scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमविदेशमेरे खिलाफ महाभियोग चलाया जाना अनुचित है: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

मेरे खिलाफ महाभियोग चलाया जाना अनुचित है: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया. ट्रंप अमेरिका के इतिहास में ऐसे तीसरे राष्ट्रपति होंगे जिनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उनके नेतृत्व में देश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाना अनुचित है.

ट्रम्प ने शुक्रवार रात को ट्वीट किया, ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, ऐसे में मेरे खिलाफ महाभियोग चलाया जाना अनुचित है.’’

ट्रम्प पर आरोप हैं कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन समेत अपने प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी.

उल्लेखनीय है कि डेमोक्रेट्स अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी.इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है. प्रतिनिधि सभा में पारित होने के बाद महाभियोग की कार्यवाही 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में आगे बढ़ेगी जहां ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘… डेमोक्रेट नफरत की पार्टी बन गए है. वे हमारे देश के लिए बहुत खराब हैं.’ इससे पहले उन्होंने महाभियोग को एक छल और राजनीति से प्रेरित बताया था.

अमेरिका संसदीय समिति ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को दी मंजूरी

अमेरिकी सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दो आरोपों को मंजूरी दे दी. इस तरह कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. सदन की न्यायिक समिति में डेमोक्रैट्स और रिपब्लिकन सांसदों ने 17 के मुकाबले 23 वोटों से मतदान किया. इस तरह अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

डेमोक्रैट्स ने राष्ट्रपित ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके संभावित प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. ड्रेमोक्रट्स का मानना है कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि ट्रंप ने देश से पहले अपने निजी राजनीतिक हितों को तवज्जों दी है. इधर, ट्रंप ने इस जांच को कपटी बताकर इसकी कड़ी अलोचना की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- महाभियोग की लड़ाई हम जीतेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह महाभियोग की लड़ाई जीतेंगे. उन्होंने यह टिप्पणी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर एवं डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्य नैंसी पेलोसी की ओर से महाभियोग कार्यवाही को हरी झंडी देने के बाद की.

ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अच्छी बात यह है कि रिपब्लिकन पहले कभी इतना एकजुट नहीं हुए. हम जीतेंगे.’

उन्होंने लिखा था, ‘कटरपंथी वाम डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अभी घोषणा की है कि वे मेरे खिलाफ बिना कारण महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहते हैं.’

ट्रंप के कर विवरणी मामले पर अगले साल सुनवाई करेगा अमेरिकी उच्चतम न्यायालय

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर विवरणी और वित्तीय रिकॉर्ड जारी करने से संबंधित मामलों की अगले साल सुनवाई करेगा.इन मामलों में ट्रंप ने अपनी कर विवरणी और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड तक लोगों की पहुंच रोकने की मांग की है.

निचली अदालतों ने अपने फैसले में कहा था कि ट्रंप को निश्चित रूप से रिकॉर्ड के बारे में बताना चाहिए लेकिन राष्ट्रपति के वकील ने देश की शीर्ष अदालत में दलील देते हुए अपील की कि बतौर राष्ट्रपति उन्हें इससे छूट मिली हुई है.

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह मार्च के सत्र के दौरान इन दलीलों पर सुनवाई करेगा और 30 जून को सत्र समाप्ति से पहले इसके लिए आदेश जारी करेगा. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में रूढीवादी जजों की अधिकता है.

ट्रंप न्यूयॉर्क के रियल इस्टेट कारोबारी हैं और रिचर्ड निक्सन के बाद वह पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपनी कर विवरणी सार्वजनिक नहीं की है. उनका दावा है कि इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) उनका लेखा परीक्षण कर रही है.

 

 

share & View comments