scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअमरीकी सांसद बोले, भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूती देना हमारे लिये महत्वपूर्ण

अमरीकी सांसद बोले, भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूती देना हमारे लिये महत्वपूर्ण

विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष इलियट एंगेल ने कहा, अमेरिका में भारतीय अमेरिकी न सिर्फ इस देश को समृद्ध बनाते हैं बल्कि दो देशों को भी साथ लाते हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: भारत-अमेरिका संबंधों को अमेरिका के लिये सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक करार देते हुए वहां के एक  सांसद ने कहा कि इस साझेदारी को मजबूती देना और आगे बढ़ाना उनके देश के शीर्ष रणनीतिक लक्ष्यों में है.

अमेरिकी कांग्रेस की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष इलियट एंगेल ने कैपिटल हिल में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह बात कही. यह कार्यक्रम अमेरिका में निवर्तमान भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला को विदाई देने के लिये आयोजित किया गया था.

श्रृंगला भारत के अगले विदेश सचिव होंगे और वह इसी महीने अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे.

एंगेल ने कहा कि अमेरिका अपना यह लक्ष्य हासिल करे, इस दिशा में श्रृंगला महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने एक अपवाद के तौर पर रेबर्न हाउस इमारत में स्थित सदन की विदेश मामलों की समिति के दफ्तर को इस विदाई कार्यक्रम स्थल के तौर पर चुना.

एंगेल ने कहा, ‘मैं अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से भारत-अमेरिका के रिश्ते को देखता हूं. सदन की विदेश समिति के अध्यक्ष के तौर पर मैं भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूती देने के लिये मेरे अधिकार क्षेत्र में जो कुछ भी होगा वह करूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘हम में (भारत और अमेरिका में) काफी कुछ समानताएं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में भारतीय अमेरिकी न सिर्फ इस देश को समृद्ध बनाते हैं बल्कि दो देशों को भी साथ लाते हैं.’ अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिये साथ मिलकर काम करेंगे.’

श्रृंगला एक साल पहले नौ जनवरी को अमेरिका में तैनात हुए थे. उन्होंने कहा, ‘संसद के साथ हमारा बेहद सार्थक जुड़ाव रहा. संसद के हमारे दोस्तों और खासकर अध्यक्ष ऐंगल से हमें हरसंभव प्रोत्साहन मिला.’

share & View comments