scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमविदेशअमेरिका : दुर्घटना में मौत के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार

अमेरिका : दुर्घटना में मौत के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय मूल के ट्रक चालक को जमानत देने से इनकार

Text Size:

न्यूयॉर्क, 23 अगस्त (भाषा) फ्लोरिडा राजमार्ग पर तीन लोगों की जान लेने वाले एक घातक हादसे के आरोपी भारतीय मूल के ट्रक चालक को अदालत ने शनिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

हरजिंदर सिंह (28) पर वाहन दुर्घटना में मौत होने के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन पर अपने ट्रक से गलत तरीके से यू-टर्न लेने का आरोप है, जिसके कारण 12 अगस्त को फोर्ट पियर्स में घातक दुर्घटना हुई थी।

सिंह के ट्रक द्वारा गलत यू-टर्न लेने के कारण एक मिनीवैन उससे टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सिंह और उनके ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के मुताबिक, सेंट लूसी काउंटी की न्यायाधीश लॉरेन स्वीट ने सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments