scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार

गिरफ्तारी शनिवार मध्य रात्रि के करीब हुई. कुछ घंटे बाद उन्हें नशे में गाड़ी चलाने को लेकर जेल भेज दिया गया.

Text Size:

वॉशिंगटनः नापा काउंटी क्रिमिनल जस्टिस नेटवर्क पब्लिक बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी नशे करके गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तारी शनिवार मध्य रात्रि के करीब हुई. कुछ घंटे बाद उन्हें नशे में गाड़ी चलाने को लेकर जेल भेज दिया गया. पब्लिक बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक 5 हजार अमेरिकी डॉलर की राशि पर रविवार को उन्हें जमानत दी गई.

पेलोसी के प्रवक्ता ड्र्यू हैमिल ने कहा, ‘स्पीकर इस व्यक्तिगत मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगी जो कि उस समय घटित हुआ जब वह ईस्ट कोस्ट के दौरे पर थीं.’

पॉल पेलोसी सैन फ्रैंसिस्को के रहने वाले हैं और नैन्सी से उनकी शादी 1963 में हुई. उनके पांच बच्चे हैं.


यह भी पढ़ेंः सीनेट की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाएगा सदन


 

share & View comments