scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशअमेरिका ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में बहुत प्रगति की है: पेंटागन

अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में बहुत प्रगति की है: पेंटागन

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बहुत प्रगति की है और पेंटागन को 2024 में दोनों देशों के सैन्य संबंधों में और प्रगति होने की उम्मीद है।

पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप जानते हैं कि अमेरिका और भारत के बीच संबंधों के संदर्भ में विशेष रूप से रक्षा मंत्रालय के संदर्भ में, मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा वर्ष रहा है। मुझे लगता है कि हमने अपने रिश्ते एवं सहयोग को और मजबूत करने के मामले में बहुत प्रगति की है।’’

उन्होंने मंगलवार को एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘आपने हमें इंडस-एक्स (भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका रक्षा त्वरण पारिस्थितिकी तंत्र) जैसी चीजों के बारे में बात करते हुए सुना है।’’

राइडर ने कहा कि अमेरिका भारत में जेट इंजन जैसी चीजों को विकसित करने और बख्तरबंद वाहनों के उत्पादन के लिए सहयोगात्मक रूप से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सब एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने के साझा दृष्टिकोण की दिशा में किया जा रहा है, जहां संप्रभुता का सम्मान किया जाता है और देश अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में काम कर सकते हैं, वे अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों में स्वतंत्र रूप से और बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। हम अपने साझेदार भारत के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम 2024 में और प्रगति होने की आशा करते हैं।’’

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments