नई दिल्ली: कीव में अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि रूस द्वारा यूक्रेन में ज़ापोरीज्ज्या के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करना युद्ध अपराध है. दूतावास ने ट्वीट किया है कि ‘न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करना एक युद्ध अपराध है. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर पुतिन की गोलाबारी उसके आतंक के शासन को एक कदम आगे ले जाना है.’
It is a war crime to attack a nuclear power plant. Putin's shelling of Europe's largest nuclear plant takes his reign of terror one step further. #TheHague #Zaporizhzhia #StandwithUkraine
— U.S. Embassy Kyiv (@USEmbassyKyiv) March 4, 2022
इससे पहले यूक्रेन ने इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) को जानकारी दी थी कि रूसी सेना ने न्यूक्लियर पावर प्लांट की साइट को अपने नियंत्रण में ले लिया है. उसने साथ ही कहा था कि प्लांट के छह रिएक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई है और कोई रेडियोएक्टिव सामग्री को भी नहीं छेड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो लोग घायल हुए हैं.
आईएईए के डायरेक्टर जनरल राफेल मारियानो ग्रॉसी ने प्लांट पर कब्जा किए जाने को लेकर कहा है कि ‘यह प्लांट की भौतिक अखंडता से समझौता किया गया है. यह कार्रवाई करने का समय है. यूक्रेन ने हमें एक अनुरोध भेजा है. मैंने रूस और यूक्रेन दोनों को अपनी उपलब्धता और जल्द से जल्द यात्रा करने के बारे में संकेत दे दिए हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘इस संकट का राजनीतिक पहलुओं से कोई लेना-देना नहीं है. जमीन पर जटिल परिस्थितियों को देखते हुए मेरी मौजूदगी की जरूरत है.’
यह भी पढ़ें: रूस के हमले में बर्बाद हुए 160 से ज्यादा शैक्षिक संस्थान, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी