लाहौर, आठ मई (भाषा) पाकिस्तान के लाहौर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने यहां और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के मद्देनजर बृहस्पतिवार को वाणिज्य दूतावास के कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने का निर्देश दिया।
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में कहा कि उसे ऐसी प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली है जिसमें कहा गया है कि प्रशासन लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकता है।
इसने अमेरिकी नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए ‘‘संघर्ष क्षेत्र’’ छोड़ने के लिए भी कहा है।
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘अमेरिका के जो नागरिक संघर्ष क्षेत्र के आसपास हैं, उन्हें वहां से चले जाना चाहिए। यदि वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर शरण ले लेनी चाहिए। ’’
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लाहौर छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए हैं।
सशस्त्र बलों ने गोलीबारी की और सायरन बजाया, जिससे लाहौर के सीमावर्ती क्षेत्रों और डिफेंस हाउस अथॉरिटी के निवासियों में दहशत फैल गई।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में कहा कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिरा, जिसमें उसके चार सैनिक घायल हो गए हैं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.