(ललित के झा)
वाशिंगटन, सात जनवरी (भाषा) अमेरिकी कांग्रेस सदस्य सुहास सुब्रमण्यन ने गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। इस साल वह अकेले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर हाथ रखकर शपथ ली है।
सुब्रमण्यन वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य हैं और उनके शपथ लेने के दौरान उनकी मां भी मौजूद थीं।
शपथ ग्रहण के बाद सुब्रमण्यन ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे माता-पिता ने मुझे वर्जीनिया से पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद के रूप में शपथ लेते देखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने मेरी मां को भारत से डलेस हवाई अड्डे पर उतरने पर यह बताया होता कि उनका बेटा अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने वाला है, तो शायद वह आप पर विश्वास न करतीं। वर्जीनिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, इसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित पहली अमेरिकी हिन्दू तुलसी गबार्ड (43) पहली ऐसी सांसद हैं जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।
उन्होंने पहली बार तीन जनवरी 2013 को हवाई के ‘कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिनिधि सभा की सदस्य के रूप में शपथ ली थी।
गबार्ड ने किशोरावस्था में ही हिंदू धर्म अपना लिया था।
भाषा खारी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.