scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशUS में भारतीय छात्र की मौत पर हंसने वाले पुलिसकर्मी की निंदा, बाइडन प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

US में भारतीय छात्र की मौत पर हंसने वाले पुलिसकर्मी की निंदा, बाइडन प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बाइडन प्रशासन ने भारत सरकार को घटना की जल्द जांच करने और इसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक पुलिस वाहन द्वारा मारी गई भारतीय मूल की महिला जाह्नवी कंडुला के साथ हुए व्यवहार पर चिंता जताई है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ पूरी जांच और कार्रवाई की मांग की है.

यह मामला उन रिपोर्टों से संबंधित है जिसमें एक अधिकारी को इस साल जनवरी में मारे गए एक भारतीय मूल के छात्र की मौत पर मजाक करते और हंसते हुए दिखाया गया था.

अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत सरकार को सिएटल में एक पुलिस गश्ती कार की चपेट में आने से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत की त्वरित जांच करने और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का आश्वासन दिया है.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू द्वारा इस मुद्दे को वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर जोरदार तरीके से उठाने और कंडुला की हत्या तथा वाशिंगटन राज्य में सिएटल में पुलिस अधिकारी के अत्यधिक असंवेदनशील रवैये पर जल्द कार्रवाई की मांग के बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई.

कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी जब अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. ‘सिएटल टाइम्स’ अखबार ने सोमवार को बताया कि वह ओवरडोज की रिपोर्ट मिलने के बाद घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते में 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बॉडीकैम फुटेज में अधिकारी डैनियल ऑडरर ने इस घातक दुर्घटना को हंसकर टाल दिया और इस बात को खारिज किया कि डेव कसूरवार है या मामले में आपराधिक जांच आवश्यक है.

कंडुला की मौत पर आक्रोश

अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है.

बाइडन प्रशासन ने भारत सरकार को घटना की जल्द जांच करने और इसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को कंडुला की मौत के मामले में जांच के तरीकों को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया.

दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन राज्य के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इस मामले को दृढ़ता से उठाया है.’’

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘वाणिज्य दूतावास और दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.’’

भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, ‘‘यह भयावह है. मुझे आशा है कि मैं जाह्नवी कंडुला के परिवार के लिए न्याय और इसमें शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराए जाते देखूंगी.’’


यह भी पढ़ें: हमारी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, भारत 20 देशों को होस्ट कर रहा है- G20 की सफलता और पाकिस्तानियों की सराहना


share & View comments