नई दिल्ली : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और वैश्विक आतंकवादी हाफिज़ सईद के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आग्रह किया था कि वो सईद को मासिक खर्चों के लिए पैसे निकालने की इजाजत दे. यूएनएससी की समिति ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और उन्हें खर्चे के लिए पैसे निकालने की अनुमति दे दी है. तय समय के भीतर इस प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं हुआ. इसलिए इसे स्वीकार कर लिया गया है.
इस प्रस्ताव को लेकर 15 अगस्त तक विरोध जताने की अंतिम तारीख थी. लेकिन इस समय के भीतर किसी ने इसका विरोध नहीं किया. इसलिए समिति ने सईद को मासिक खर्चे के लिए पैसे निकालने की इजाजत दे दी है. पाकिस्तान की तरफ से एक चिट्ठी यूएनएससी को भेजी गई थी जिसमें कहा गया था कि हाफिज़ सईद के परिवार में चार लोग हैं जिसकी जिम्मेदारी उस पर ही हैं. उनके खाने-पीने, कपड़ों के खर्च की जिम्मेदारी हाफिज़ सईद पर ही है. पाकिस्तान ने यूएनएससी की 1267 समिति को चिट्टी लिखकर हाफिज़ के बैंक खातों को खुलवाने की मांग की थी.
Pak approaches UNSC to allow release of monthly expenses for terrorist Hafiz Saeed, committee allows request
Read @ANI Story | https://t.co/3hXh7rVFBJ pic.twitter.com/w16k5Sb3Bm
— ANI Digital (@ani_digital) September 26, 2019
हाफिज़ के अलावा पाकिस्तान ने हाजी मोहम्मद अशरफ और जफर इकबाल का भी चिट्ठी में जिक्र किया था. इन लोगों को भी समिति ने मासिक खर्चे के लिए पैसे निकालने की अनुमति दे दी है.
हाफिज़ सईद के बैंक खातों को पाकिस्तानी सरकार ने यूएनएससी की 1267 रिजॉल्यूशन के तहत बंद कर दिया था. इसी साल मई में पाकिस्तानी काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने हाफिज़ सईद और जमात-उद-दावा के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग के लिए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. भारत ने हाफिज़ सईद की गिरफ्तारी को नाटक बताया था.
वहीं दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान पर लगातार आतंकवादी गतिविधि को बढ़ावा देने का लेकर निशाना साधता रहा है और उसे वैश्विक मंच पर घेरता रहा है.