scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेश'गाज़ा बच्चों का कब्रिस्तान बन रहा है', इज़रायल-हमास के युद्ध पर UN महासचिव एंटोनियो ने जताया दुख

‘गाज़ा बच्चों का कब्रिस्तान बन रहा है’, इज़रायल-हमास के युद्ध पर UN महासचिव एंटोनियो ने जताया दुख

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि एक महीने पहले इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के 89 कर्मचारी मारे गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि गाजा “बच्चों के लिए कब्रिस्तान बनता जा रहा है”.

गुटेरेस ने न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए कहा, “गाजा में दुःस्वप्न मानवीय संकट से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम की आवश्यकता “हर गुजरते घंटे के साथ और अधिक जरूरी होती जा रही है.”

उन्होंने कहा, “संघर्ष के पक्ष – और, वास्तव में, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय – को तत्काल और मौलिक जिम्मेदारी का सामना करना पड़ता है: इस अमानवीय सामूहिक पीड़ा को रोकने और गाजा को नाटकीय रूप से मानवीय सहायता का विस्तार करने के लिए.”

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि एक महीने पहले इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के 89 कर्मचारी मारे गए हैं.

उन्होंने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हाल के हफ्तों में हमारे संगठन के इतिहास में सबसे अधिक संयुक्त राष्ट्र की सहायता करने वाले कार्यकर्ता मारे गए हैं.”

सीएनएन के अनुसार, उन्होंने कहा, “मैं हमारे 89 यूएनआरडब्ल्यूए सहयोगियों के शोक में शामिल हूं जो गाजा में मारे गए हैं – इस दुख को हम उनके परिवारों के साथ साझा कर रहे हैं.”

यूएनआरडब्ल्यूए ने मंगलवार को कहा कि कम से कम 26 सदस्य घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव की टिप्पणियां इज़राइल द्वारा हमास पर युद्ध की घोषणा के चार सप्ताह बाद आई हैं, आतंकवादी संगठन के 7 अक्टूबर के हमले के बाद जिसमें इज़राइल में 1,400 लोग मारे गए थे और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया था.

इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर हवाई और जमीनी हमला शुरू कर दिया और आतंकवादी समूह को खत्म करने का निर्णय लिया.


यह भी पढ़ें: रूस ने किया नए Borei-class न्यूक्लियर सबमरीन का परीक्षण, जानिए क्या है इसकी खासियत


 

share & View comments