scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशसंयुक्त राष्ट्र ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता लखवी को महीने में 1.5 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी

संयुक्त राष्ट्र ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता लखवी को महीने में 1.5 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी

लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 60 वर्षीय लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2018 में आतंकवादी घोषित किया था.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति ने घोषित आतंकवादी और मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लखवी को महीने में डेढ लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च देने की अनुमति दे दी है.

सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंध समिति ने खर्च की राशि को इस सप्ताह मंजूरी देते हुए लखवी के बैंक खाते से यह धन निकालने की अनुमति दी है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद से लखवी के बैंक खाते से लेन देन पर रोक लगा दी गई थी.

परिषद से मिली मंजूरी के अनुसार, लखवी को दवाओं के लिए 45 हजार, भोजन के लिए 50 हजार, जन सुविधाओं के लिए 20 हजार, वकील की फीस के लिए 20 हजार और परिवहन के लिए 15 हजार रुपये निकालने की अनुमति होगी.

लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 60 वर्षीय लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2018 में आतंकवादी घोषित किया था.


यह भी पढ़ें: एक साल और दो विस्तार के बाद भी, मोदी सरकार ने ‘अभी तक नहीं बनाए CAA के नियम’


 

share & View comments