scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशIMF और वर्ल्ड बैंक समूह की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

IMF और वर्ल्ड बैंक समूह की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय वित्त मंत्री दुनिया भर के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकरों के साथ बैठकों में भाग लेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक समूह की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंची. सीतारमण एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर हैं.

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय वित्त मंत्री दुनिया भर के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकरों के साथ बैठकों में भाग लेंगी. बैठक आज वाशिंगटन में आईएमएफ मुख्यालय में होने वाली है.

सीतारमण वॉशिंगटन डीसी में विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्प्रिंग बैठकों और अन्य जी 20 बैठकों में हिस्सा लेंगी.

वहीं 12 अप्रैल को सीतारमण भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी.

बैठक के दौरान, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा को दूर करने, वैश्विक ऋण कमजोरियों का प्रबंधन, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, जलवायु कार्रवाई के लिए वित्त जुटाने और अंतर्राष्ट्रीय कर और वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों पर प्रगति में तेजी लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: रिज़र्व बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी न करके आर्थिक वृद्धि को चुना, जो सरकार को भी भा रहा है


share & View comments