scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमविदेशकराची में विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार

कराची में विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार

Text Size:

कराची (पाकिस्तान), 30 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में 2019 में दो महिलाओं का अपहरण करने का आरोपी एक विचाराधीन कैदी कराची पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। पुलिस उसे अदालत की सुनवाई से लौटते समय खरीदारी के लिए ले गई थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अपहरण का मामला 2019 में कराची के डिफेंस कॉलोनी से एक मेकअप आर्टिस्ट और एक ब्लॉगर को एक गिरोह द्वारा अगवा किए जाने के बाद दर्ज किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को यहां अदालत में सुनवाई के बाद सेंट्रल जेल लौटते समय आरोपी जोहैब अली कुरैशी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह उसे कुछ खरीदारी करने की अनुमति दें। जोहैब को तारिक रोड पर एक मॉल में ले जाया गया, जहां से वह भाग गया।

भाषा सुरभि सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments