scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशसंयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने भारत, पाकिस्तान से 'अधिकतम सैन्य संयम' बरतने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने भारत, पाकिस्तान से ‘अधिकतम सैन्य संयम’ बरतने का आह्वान किया

Text Size:

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, सात मई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से ‘अधिकतम सैन्य संयम’ बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य टकराव नहीं झेल सकती।

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘महासचिव नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया है। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव नहीं झेल सकती।’’

उनकी यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उन आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटों बाद आई है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया। भारत ने कुल मिलाकर नौ ठिकानों को निशाना बनाया।

ये हमले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में किए गए।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments