scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशलड़कियों को उच्च स्कूली शिक्षा हासिल करने से रोकने वाले तालिबान शासन के निर्णय पर संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता जतायी

लड़कियों को उच्च स्कूली शिक्षा हासिल करने से रोकने वाले तालिबान शासन के निर्णय पर संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता जतायी

Text Size:

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 28 मार्च (भाषा) अफगानिस्तान में छठी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में लड़कियों को पढ़ाई नहीं करने देने संबंधी तालिबान शासन के फैसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तानी प्राधिकारियों से बिना विलंब के अपने उस संकल्प का पालन करने का आह्वान किया, जिसमें सभी उम्र की छात्राओं के लिए स्कूलों को दोबारा खोले जाने का आश्वासन दिया गया था।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया, ”हम लड़कियों समेत सभी अफगान नागरिकों के लिए शिक्षा के अधिकार को दोहराते हैं तथा तालिबान से बिना देरी के सभी उम्र की लड़कियों के लिए दोबारा स्कूल खोले जाने और शिक्षा का अधिकार का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।”

सुरक्षा परिषद ने लड़कियों समेत सभी अफगान नागरिकों को शिक्षा उपलब्ध कराने के संबंध में 25 मार्च को अफगानिस्तान के प्रतिनिधि को तलब किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पिछले सप्ताह तालिबान शासन के इस फैसले पर गहरी निराशा जतायी थी।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments