scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशयूक्रेन की महिला सांसद किरा रूडिक ने रूस के खिलाफ उठाए हथियार, बोलीं- जंग को तैयार

यूक्रेन की महिला सांसद किरा रूडिक ने रूस के खिलाफ उठाए हथियार, बोलीं- जंग को तैयार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, 'हम अपने हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे.' इस लड़ाई में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिक मारे गए है, जबकि सैकड़ों जख्मी है.

Text Size:

नई दिल्ली: आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. वहीं रूस लगातार बमबारी कर रहा है और यूक्रेन के कई शहरों में भयानक तबाही मचा चुका है. दूसरी ओर यूक्रेन की 36 साल की महिला सांसद किरा रुडिक ने एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उस तस्वीर में वो बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.

दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो यूक्रेन में हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. वही ज़ेलेंस्की ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है.

महिला सांसद ने उठाई बंदूक 

शनिवार को यूक्रेन की महिला सांसद किरा रुडिक  ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की जिसमें वह बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने लिखा, ‘कलाश्निकोव’ का उपयोग करना सीख लिया है और ‘हथियार उठाने के लिए तैयार हैं’. कुछ दिन पहले तक हमने इस हालात के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन हमारी महिलाएं हमारे पुरुषों की तरह ही हमारी मिट्टी की रक्षा करेंगी.


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि पोखरण 1 के समय बुद्ध क्यों मुस्कुराए थे, यदि नहीं तो यूक्रेन को देखिए


एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘जरूरत पड़ी तो हम गोलियां चलाएंगे. हम जिसे प्यार करते हैं उसकी रक्षा के लिए, अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए, अपने देश की रक्षा के लिए.

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि यह मेरा देश, मेरी धरती है और मेरा शहर है. इसके लिए हम अंतिम सांस तक लेड़ेंगे.

कौन है किरा रुडिक

36 साल की यूक्रेन सांसद किरा रुडिक रिंग कंपनी की सीओओ के तौर पर काम कर चुकी है, जिसे बाद में अमेजन ने अधिकृत कर लिया था. रुडिक 2016 से 2019 तक इस कंपनी से जुड़ी रहीं. किरा कंप्यूटर साइंस में बैचलर और आईटी में मास्टर डिग्री हासिल की है.

हम हथियार नहीं डालेंगे

एक वीडियो में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘हम अपने हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे.’ इस लड़ाई में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिक मारे गए है, जबकि सैकड़ों जख्मी है.

आवासीय इमारतें को बनाया

रूस कीव में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, कुछ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहे है.  पिछले 3 दिनों में लाखो लोगो दूसरे राज्यों में शरण लेने को मजबूर है , वही कई लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकर्स में छुपे हुए है. लोगो को अब खाने और दवाइयों की कमी हो रही है.

रॉयटर्स के हवाले से खबर के मुताबिक यूक्रेन के कीव में एक आवासीय इमारत में आज एक मिसाइल दागी गई थी. गृहमंत्री के एक सलाहकार ने कहा कि इसमें कोई भी मारा नहीं गया है.

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के विनती करने पर यूक्रेन में अन्य कई नागरिकों और नेताओं ने भी रूस से मुकाबले करने के लिए हथियार उठा लिए हैं.

यूक्रेन घुटने टेकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन का कहना है कि वह आखिरी दम तक लड़ता रहेगा.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ PM Modi समेत जर्मनी, हंगरी का मांगा सपोर्ट


share & View comments