scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमविदेशयूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को बताया 'जानवर',कहा- यह नहीं रूकेगा, कभी नहीं होगा संतुष्ट

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को बताया ‘जानवर’,कहा- यह नहीं रूकेगा, कभी नहीं होगा संतुष्ट

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि चल रहा यह युद्ध यूक्रेन में ही नहीं रुकेगा और बाकी दुनिया को भी प्रभावित करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक ‘जानवर’ बताते हुए कहा कि वह कभी संतुष्ट नहीं होंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि चल रहा यह युद्ध यूक्रेन में ही नहीं रुकेगा और बाकी दुनिया को भी प्रभावित करेगा.

सीएनएन ने डेविड मुइर के साथ एबीसी वर्ल्ड न्यूज टुनाइट पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की के हवाले से कहा, ‘हर कोई सोचता है कि हम अमेरिका या कनाडा से बहुत दूर हैं. नहीं, हम स्वतंत्रता के इस इलाके में हैं और जब अधिकारों और स्वतंत्रता की सीमाओं का उल्लंघन किया जा रहा है और तो आपको हमारी रक्षा करनी होगी. क्योंकि पहले हमारा नंबर है तो दूसरे नंबर पर आप आएंगे. क्योंकि यह जानवर जितना ज्यादा खाएगा, उसकी भूख उतनी ज्यादा बढ़ेगी.’

यूक्रेन के हवाई इलाके को सुरक्षित करने की अपनी अपील को दोहराते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम रूस को केवल वहां सक्रिय होने की अनुमति नहीं दे सकते, क्योंकि वे हम पर बमबारी कर रहे हैं, वे हम पर गोलाबारी कर रहे हैं, वे मिसाइल, हेलीकॉप्टर, जेट फाइटर्स भेज रहे हैं . हम अपने आकाश को नियंत्रित नहीं कर रहे हैं.”

ज़ेलेंस्की ने आगे कहा कि उनका मानना ​​​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध को रोकने के लिए ‘और अधिक कर सकते हैं’. मीडिया आउटलेट ने उनके हवाले से बताया, ‘मुझे यकीन है कि वह कर सकते हैं और मैं इस पर विश्वास करना चाहूंगा कि वह ऐसा करने में सक्षम हैं.’

यूक्रेनी राष्ट्रपति की टिप्पणी के रूप में नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन को पूरी तरह से खारिज कर दिया, और चेतावनी दी कि इस तरह के कदम से रूस के साथ यूरोप में व्यापक युद्ध भड़क सकता है.

सीएनएन के मुताबिक अमेरिकी सैनिकों को संघर्ष से बाहर रखने के लिए बाइडेन की प्रतिबद्धता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ज़ेलेंस्की ने कहा कि मिसाइलें यूक्रेन की यूनिवर्सिटी, बाल चिकित्सा क्लीनिकों सहित सिविल बॉडीज पर हमला कर रही थीं. अगर कोई मिसाइल ऊपर की ओर उड़ रही है तो मुझे लगता है कि उसे नीचे गिराने के अलावा कोई और जवाब नहीं है.आपको जीवन को संरक्षित करना होगा.’


यह भी पढ़ें- आर्यभट्ट से गगनयान, एस-400 और परमाणु ऊर्जा तक – सदियों पुराने और गहरे हैं भारत-रूस संबंध


 

share & View comments