scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमविदेशयूक्रेन ने रूस पर कीव में 'कामिकेज' ड्रोन हमलों का लगाया आरोप, विस्फोट में कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त

यूक्रेन ने रूस पर कीव में ‘कामिकेज’ ड्रोन हमलों का लगाया आरोप, विस्फोट में कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त

कामिकेज़ ड्रोन विस्फोटकों से लदे हवाई वाहन होते हैं जिनमें कोई क्रू नहीं होता है. यह अपने टारगेट पर विस्फोट कर सकते हैं. इस तकनीक को आधुनिक युद्ध के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार तड़के कई विस्फोट हुए. यह जानकारी यूक्रेन के एक अधिकारी ने दी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने बताया कि कामिकेज़ ड्रोन शहर पर हमला कर रहे थे. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस को लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी लेकिन ये कार्रवाई मायूस कर देती हैं. हमले में कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

जानकारी के लिए बता दें कि, कामिकेज़ ड्रोन विस्फोटकों से लदे हवाई वाहन होते हैं जिनमें कोई क्रू नहीं होता है. यह टैंक या इकाइयों में उड़ सकते हैं और अपने टारगेट पर विस्फोट कर सकते हैं. इस तकनीक को आधुनिक युद्ध के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी कामिकेज़ पायलट जानबूझकर अपने विमान को दुश्मन के ठिकानों में दुर्घटनाग्रस्त करते थे.

एक टेलीग्राम संदेश में कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा ‘ड्रोन हमले’ के कारण ‘एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई.’

रिपोर्ट ने बताया कि कीव का कहना है कि मॉस्को ने हाल के हफ्तों में कीव, विन्नित्सिया, ओडेसा, जापोरिज्जिया और यूक्रेन के अन्य शहरों पर हमलों में ईरानी आपूर्ति वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया है और पश्चिमी देशों से नई चुनौती का सामना करने के लिए अपनी सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6:45 बजे यूक्रेन की राजधानी में रूसी हमलों किए गए जिनमें कम से कम तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

इनमें से एक धमाका यूक्रेन की राजधानी के केंद्र में शेवचेनकिवस्की जिले में हुआ था. स्थिति से निपटने के लिए मौके पर आपातकालीन सेवाओं को भेजा गया है.

क्रीमिया रोड ब्रिज पर हाल ही में एक ट्रक में विस्फोट होने के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है, इस घटना में क्रीमिया रोड ब्रिज की ओर जा रही एक ट्रेन के सात ईंधन टैंक में आग लग गई. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे रोड ब्रिज के दो हिस्से भी टूट कर गिर गए.

क्रीमियन ब्रिज को 2018 में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा खोला गया था, मास्को द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के चार साल बाद और रोड ब्रिज को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिए बनाया गया था.

इससे पहले, परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि पुल, जिसमें ऑटोमोबाइल और ट्रेनों के लिए दो समानांतर मार्ग शामिल हैं, शनिवार को मॉस्को के समय अनुसार रात 8 बजे तक ट्रेनों के लिए खुल जाएगा.


यह भी पढ़ें: कौन हैं गहलोत खेमे को चुनौती देने वाली कांग्रेस की जाट चेहरा दिव्या मदेरणा, जिसने की राजे की तारीफ


share & View comments