लंदन, 22 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में अपनी 24 वर्षीय पत्नी हर्षिता ब्रेला की हत्या के लिए वांछित पंकज लांबा के भारत में रहने वाले परिवार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है, क्योंकि दंपति साथ में खुश दिखते थे।
दिल्ली के पास धरौली गांव में ‘द संडे टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में लांबा की मां सुनील ने अपने बेटे को एक ‘‘अच्छा लड़का’’ और ब्रेला को एक ‘‘आदर्श’’ बहू बताया।
लांबा (23) ब्रिटेन में वांछित है। आरोप है कि लांबा ने नॉर्थम्पटनशायर के कॉर्बी स्थित अपने घर में पत्नी की हत्या की और फिर शव कार में रखकर लंदन में ठिकाने लगाया। पिछले महीने ब्रेला का शव लंदन में एक कार की डिग्गी से बरामद हुआ था। ऐसा माना जाता है कि वह भारत भाग गया है।
अखबार ने सुनील के हवाले से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरा बेटा बहू को कभी चोट पहुंचा सकता है। वह एक अच्छा लड़का है और वे दोनों साथ में खुश थे। उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि उनके बीच सिर्फ एक बार बहस हुई थी, लेकिन अगले दिन उन्होंने सुलह कर ली। वे खुश थे। यही हमने देखा।’’
अखबार द्वारा पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उनके बेटे ने ब्रेला की हत्या की होगी, सुनील ने रोते हुए जवाब दिया, ‘‘मैं क्या कह सकती हूं? मुझे कैसे पता कि उस दिन क्या हुआ था? मुझे बस इतना पता है कि हमारे लिए जीवन खत्म हो गया है। हम पूरी तरह से टूट चुके हैं।’’
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.