scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमविदेशब्रिटेन की स्थानीय नेता पर भारतीय छात्रा को अवैध रूप से आया नियुक्त करने पर लगा जुर्माना

ब्रिटेन की स्थानीय नेता पर भारतीय छात्रा को अवैध रूप से आया नियुक्त करने पर लगा जुर्माना

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, आठ दिसंबर (भाषा) लेबर पार्टी की एक स्थानीय नेता को पश्चिम लंदन में आव्रजन कानून का उल्लंघन करने के मामले में 40,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय छात्रा को अवैध रूप से आया के रूप में रखने के आरोप में उनके विरुद्ध हुई कार्रवाई के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया गया।

‘द डेली टेलीग्राफ’ की एक खबर के अनुसार, पार्षद और पेशे से वकील हिना मीर ने 22 वर्षीय हिमांशी गोंगले को प्रति माह 1,200 पाउंड नकद पर काम पर रखा था जबकि भारतीय छात्रा के पास ब्रिटेन में काम करने का कोई वैध अधिकार नहीं था।

एक अखबार के अनुसार, मीर ने छात्रा का उपनाम रिया रखा और दावा किया कि वह एक ‘सामाजिक आगंतुक’ थी जो अक्सर ‘वीडियो गेम खेलने, टीवी देखने और आराम करने’ और घरेलू काम करने के लिए उसके घर आती थी।

हालांकि, ब्रिटेन के गृह विभाग ने अदालत को बताया कि छात्रा उस समय व्यथित लग रही थी जब उसने पिछले साल अगस्त में ‘मदद के लिए एक पुलिस कार को रोका था’। मार्च 2023 में उसका वीजा समाप्त होने के बाद से उसे अवैध रूप से देश में पाया गया और उसने अधिकारियों को बताया कि उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे उसके साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया।

जनवरी में एक आव्रजन फैसले के खिलाफ अपनी अपील हारने के बाद, मीर को 40,000 पाउंड के जुर्माने के साथ-साथ 3,620 पाउंड की अदालती लागत भी चुकानी होगी।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments