(अदिति खन्ना)
लंदन, 21 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन की विदेश कार्यालय मंत्री सीमा मल्होत्रा की इस सप्ताह भारत यात्रा के दौरान, वीजा धोखाधड़ी की गतिविधियों को उनके मूल स्रोत पर ही रोकने के लिए ब्रिटेन सरकार द्वारा चलाए गए अभियान का विस्तार शुक्रवार को तमिलनाडु तक कर दिया गया।
विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य फर्जी वीजा पर ब्रिटेन की यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या को कम करना है। एफसीडीओ ने कहा कि यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाने और अवैध प्रवासन से निपटने के लिए दोनों देश सहयोग कर रहे हैं।
ब्रिटेन की हिंद-प्रशांत क्षेत्र मामलों की मंत्री मल्होत्रा ने चेन्नई में इस अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान पंजाब में पहले से ही चल रहे एक सफल पायलट (परीक्षण) के बाद शुरू किया गया है।
मल्होत्रा ने कहा, “यह सरकार अवैध प्रवासन के प्रवाह को उसके स्रोत पर ही रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। वीजा धोखाधड़ी को रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को लक्षित करके विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और साथ ही हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखा जा सके।’
एफसीडीओ ने कहा कि यह धोखाधड़ी रोधी अभियान, भारत-ब्रिटेन साझेदारी की निरंतर गति को दर्शाता है, जिसके तहत ‘कमजोर लोगों की सुरक्षा और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मिलकर काम किया जा रहा है’।
यह कदम ‘ब्रिटेन-भारत दृष्टिकोण 2035’ समझौते पर आधारित है, जिसमें आपराधिक संगठनों द्वारा किए जा रहे शोषण से निपटने और अवैध प्रवासन को कम करने की प्रतिबद्धता शामिल है।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
