(अदिति खन्ना)
लंदन, 27 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधी पुलिस एक ‘क्रॉसबो’ (धनुष जैसा यांत्रिक हथियार) और आग्नेयास्त्र से किए गए हमले की जांच कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तरी इंग्लैंड में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
‘वेस्ट यॉर्कशायर’ पुलिस ने बताया कि शनिवार को लीड्स में उसके अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां दो महिलाएं घायल थीं और 38 वर्षीय हमलावर व्यक्ति भी घायल मिला।
पुलिस के अनुसार तीनों को अस्पताल ले जाया गया, व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया और घटनास्थल से दो हथियार बरामद किए गए।
पुलिस ने कहा कि इस ‘गंभीर घटना’ की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने तथा किसी भी संभावित वजह का पता लगाने के लिए व्यापक पूछताछ जारी है।
इस हमले को आतंकवादी हमला नहीं माना गया है। ‘वेस्ट यॉर्कशायर’ पुलिस ने कहा है कि पुलिस ‘‘खुले दिमाग से काम कर रही है तथा हम यह पता लगाने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था।’’
आतंकवाद निरोधी पुलिस (उत्तरपूर्व) के ‘डिटेक्टिव चीफ सुपरिंटेंडेंट’ जेम्स डंकरले ने कहा,‘‘हालांकि हमारी जांच अभी बहुत शुरुआती चरण में है, लेकिन इस घटना के आसपास की परिस्थितियों के कारण आतंकवाद निरोधी पुलिस ने इस जांच का नेतृत्व किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक की जांच से इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि हमले में कोई और शामिल था, और, इस समय, हम घटना के संबंध में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं।’’
जांच जारी रहने के कारण लीड्स के ओटले रोड इलाके में व्यापक घेराबंदी की गई है।
ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने इसे ‘गंभीर हिंसक घटना’ बताया और कहा कि पुलिस उन्हें मामले की पूरी जानकारी दे रही है।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.