scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशयूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

Text Size:

अबू धाबी/नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले की ‘‘कड़ी निंदा’’ करते हुए भारत के प्रति एकजुटता एवं समर्थन व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर कहा कि दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि हर तरह के आतंकवाद को खारिज किया जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले की दुनियाभर के देशों और नेताओं ने निंदा की है।

जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की और भारत के साथ एकजुटता एवं समर्थन व्यक्त किया।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले को लेकर चिंता जताने के लिए यूएई के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया।

जायसवाल ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि हर तरह का आतंकवाद खारिज किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया।’’

भाषा

खारी सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments