पेशावर, नौ दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान की आतंकवाद-रोधी पुलिस ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस ने बन्नू जिले के लाली खेल गांव के पास शामदी कल्ले में एक होटल के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को घेर लिया।
पुलिस ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल ही भाग गए और मंडियो इलाके के एक घर में छुप गए। इसके बाद हुई गोलीबारी में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
उनकी पहचान सफीर उर्फ हमजा और खबीब खान के रूप में हुई है। बन्नू का आतंकवाद निरोधी विभाग कई मामलों में दोनों की तलाश में था।
वहीं, एक अलग मामले में, बन्नू जिले के मामाखेल क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.