scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशपश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अज्ञात उग्रवादियों के हमले में दो सैनिक मारे गए

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में अज्ञात उग्रवादियों के हमले में दो सैनिक मारे गए

Text Size:

पेशावर, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और नागरिकों सहित छह अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार घायलों में एक कैप्टन भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर वजीरिस्तान के मीर अली कस्बे में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया।

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में दो सैनिक मारे गए, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए।

किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है तथा सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments