scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमविदेशअफ्रीका के दो, यूएई के एक स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया

अफ्रीका के दो, यूएई के एक स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया

Text Size:

पेरिस, 11 जुलाई (भाषा) अफ्रीकी महाद्वीप के दो सांस्कृतिक स्थलों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक प्राचीन स्थल को शुक्रवार को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।

यह निर्णय पेरिस में चल रहे विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान लिया गया।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में यह जानकारी दी।

पोस्ट में लिखा है, ‘‘यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सूची में नया नाम, कैमरून के मंदारा पर्वतों का दी-गिड-बीय सांस्कृतिक स्थल।’’

यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार, दी-गिड-बीय सांस्कृतिक स्थल कैमरून के सुदूर उत्तरी क्षेत्र के सात गांवों में स्थित सोलह सूखे पत्थर के स्थलों का एक समूह है।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘विश्व विरासत सूची: माउंट मुलंजे सांस्कृतिक स्थल, मलावी।’’

माउंट मुलंजे बायोस्फीयर रिजर्व, मलावी के दक्षिण-पश्चिम में, मोजाम्बिक की सीमा के पास स्थित है।

एक अन्य पोस्ट में कहा गया, ‘‘यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में नया स्थान: फ़या पैलियोलैंडस्केप, संयुक्त अरब अमीरात।’’

फ़या पैलियोलैंडस्केप संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह अमीरात के मध्य क्षेत्र में स्थित है।

ग्यारह से 13 जुलाई तक भारत सहित विभिन्न देशों से प्राप्त नामांकनों के साथ कुल 32 स्थलों की समीक्षा की जाएगी।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments