कराची, 15 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक व्यापारी के वाहन को इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मीडिया की एक खबर से बुधवार यह जानकारी मिली।
‘डॉन अखबार’ की खबर के अनुसार, विस्फोट मंगलवार रात खुजदार शहर की एक सड़क पर हुआ।
खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फहद खोसा ने बताया कि मारे गए लोगों में एक स्थानीय पत्रकार का 20 वर्षीय बेटा और एक व्यापारी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने व्यापारी को निशाना बनाया।
हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वालों का राष्ट्र या धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इंसान भी नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा कि सरकार और राष्ट्र आतंकवाद को खत्म में करने में जुटा है।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.