काठमांडू, 18 अप्रैल (भाषा) नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन के अनुसार उन्हें बृहस्पतिवार देर रात अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया।
बिहार के मोतिहारी निवासी 25 वर्षीय राज बिहारी कुमार को बारा जिले के पचौरिया नगर पालिका में 60 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य घटना में, पुलिस ने ‘ब्राउन शुगर’ रखने के आरोप में एक भारतीय नागरिक समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश का निवासी 31 वर्षीय अमित पटवाल और एक नेपाली नागरिक लगभग 100 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ ले जा रहे थे।
पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.