scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमविदेशनेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 24 नवंबर (भाषा) नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में शुक्रवार को दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन के अनुसार चांद शाह (19) के पास से 25 ग्राम और 200 मिलीग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जैसा पदार्थ मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि शाह को पश्चिमी नेपाल के बांके जिले में नेपालगंज उपमहानगर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, उसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर सीमा पार करके भारत से नेपाल आते समय गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इसी प्रकार, सुनसारी जिले की दुहाबी नगरपालिका से एक और भारतीय नागरिक सोनू कुमार चौधरी (27) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि चौधरी और एक नेपाली व्यक्ति को 70 ग्राम और पांच मिलीग्राम ‘ब्राउन शुगर’ रखने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों से जुड़े इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments