पेशावर, 25 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने दो बैंक कर्मचारियों और एक चालक का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के हुरमुज क्षेत्र से एक बैंक मैनेजर, एक कर्मचारी और चालक को एक यात्री कोच से जबरदस्ती उतार लिया और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को उस समय हुई जब बैंक कर्मचारी मीरान शाह से बन्नू लौट रहे थे।
स्थानीय पुलिस ने अपहरण में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी भी समूह या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
उत्तरी वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद ने बताया कि अपहृत बैंकर और चालक का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
स्थानीय निवासियों ने अपहृतों की सुरक्षित रिहाई की मांग को लेकर आज दिन में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
वकार ने बताया कि कबायली इलाकों में सरकारी अधिकारी आमतौर पर निजी या सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते हैं, क्योंकि सरकारी वाहनों का इस्तेमाल उनके लिए सुरक्षित नहीं होता।
भाषा अमित देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.