scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेश'कोई मूर्ख मिलेगा जो बन सके CEO, तो कर दूंगा रिजाइन', 1 करोड़ 62 हजार यूजर्स की 'न' के बाद बोले मस्क

‘कोई मूर्ख मिलेगा जो बन सके CEO, तो कर दूंगा रिजाइन’, 1 करोड़ 62 हजार यूजर्स की ‘न’ के बाद बोले मस्क

मस्क ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ‘पोल’ चलाकर लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए.'

Text Size:

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति’ मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे.

मस्क ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘जैसे ही मुझे इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा. उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा.’

मस्क ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ‘पोल’ चलाकर लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए.’

इस ‘सर्वेक्षण’ पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना’ का विकल्प चुना था. एक करोड़ 62 हजार लोगों ने कहा था कि मस्क को इस्तीफा दे देना चाहिए.

मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा.’

एलन मस्क जहां आये दिन ट्विटर में बदलाव कर रहे है वही दूसरी और अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार एक्टिव भी रहते है.

हाल ही में ट्विटर में रंगों का भी हेर फेर देखा गया, कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकारी एजेंसिओं के लिए ग्रे चेक एवं वेरिफाइड एकाउंट्स के लिए नीला चेक जारी किया गया.

मस्क ने ट्वीट में कहा, ‘कंपनियों के लिए गोल्ड चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक, व्यक्तियों के लिए नीला (सेलिब्रिटी या नहीं) और सभी वेरिफाइड अकाउंट्स के चेक जारी होने से पहले मैन्युअल रूप से प्रमाणित किया जाएगा. दर्दनाक, लेकिन आवश्यक.’


यह भी पढ़ें: ‘अगस्त से नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स,’ राहुल ने CEO को लिखे खत में कहा- मोदी सरकार के दबाव में Twitter


share & View comments