scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमविदेशतुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच 'स्थायी शांति' की कामना की

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच ‘स्थायी शांति’ की कामना की

एर्दोगन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान, 75 साल पहले अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता स्थापित करने के बाद भी, उन्होंने अभी भी एक दूसरे के बीच शांति और एकजुटता स्थापित नहीं की है.

Text Size:

न्यूयॉर्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मंगलवार को उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया और कश्मीर में ‘निष्पक्ष और स्थायी’ शांति और समृद्धि की स्थापना के लिए प्रार्थना की.

‘भारत और पाकिस्तान, 75 साल पहले अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता स्थापित करने के बाद भी, उन्होंने अभी भी एक दूसरे के बीच शांति और एकजुटता स्थापित नहीं की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि एक निष्पक्ष और स्थायी शांति और समृद्धि स्थापित हो. कश्मीर,’ एर्दोगन ने जनरल डिबेट में कहा. एर्दोगन की टिप्पणी समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद आई है.

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.’

इस बीच, न्यूयॉर्क में यूएनजीए की बैठक में अमेरिका और फ्रांस द्वारा यूक्रेन संघर्ष पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके संदेश के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी की सराहना की गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

16 सितंबर को समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर, पीएम मोदी ने पुतिन से भोजन, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा था कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं है’

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने यूक्रेन पर पुतिन के लिए पीएम मोदी के बयान का स्वागत किया.

share & View comments