scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशतुर्की से सीरिया तक करीब 45 सेकेंड हिलती रही धरती, कई बिल्डिंग जमींदोज़, 170 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की से सीरिया तक करीब 45 सेकेंड हिलती रही धरती, कई बिल्डिंग जमींदोज़, 170 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की और सीरिया में भूकंप का पहला झटका सुबह 4 बजे के आसपास महसूस किया गया. उसके कुछ ही मिनट के बाद भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप से 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सोमवार सुबह 7.8 की तीव्रता से आए भूकंप का प्रभाव पूरे मध्य पूर्व के देशों में देखा गया. भूकंप का सबसे अधिक असर सीरिया में हुआ जहां अब तक 85 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

एजेंसियों के मुताबिक मौत का आंकड़ा कई गुणा बढ़ सकता है क्योंकि भूकंप के कारण कई सारे मकान मलबे में तब्दील हो गए हैं.

अमेरिकी भूगर्भीय एजेंसी ‘यूएसजीएस’ ने कहा भूकंप का पहला झटका सीरियाई सीमा के करीब गाज़िएनटेप में कहमानमारश के पास महसूस किया गया.

तुर्की और सीरिया में भूकंप का पहला झटका सुबह 4 बजे के आसपास महसूस किया गया. उसके कुछ ही मिनट के बाद भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान शोयलू के मुताबिक भूकंप का असर देश के दस बड़े शहरों पर पड़ा. तुर्की के अडाना शहर में एक 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारत ढह गई. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा है कि भूकंप के कारण अब तक देश में 76 लोगों की मौत हुई है और 440 लोग घायल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

तुर्की और सीरिया में भूकंप से जान-माल की क्षति पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘तुर्की में आए भूकंप के कारण हुई जान-माल की क्षति से मुझे दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों को मेरी सांत्वना. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और हर इस संकट से उबरने में हर संभव मदद करने को तैयार है.’


यह भी पढ़ें: Covid का असर, महामारी के बाद ज्यादातर भारतीयों में बढ़ा फ्लू और HPV वैक्सीन लेने का चलन


share & View comments