scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअंकारा में आत्मघाती हमले के बाद तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों पर किया हमला- 20 ठिकाने नष्ट किए, आतंकी ढेर

अंकारा में आत्मघाती हमले के बाद तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों पर किया हमला- 20 ठिकाने नष्ट किए, आतंकी ढेर

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि अंकारा में मंत्रालय भवन के सामने एक आत्मघाती हमलावर के विस्फोट के बाद दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.

Text Size:

अंकारा (तुर्की) : न्यूयॉर्क टाइम्स की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अलगाववादी समूह द्वारा तुर्की की राजधानी अंकारा में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद तुर्की के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोही संगठन से जुड़े ठिकानों पर हमला किया.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, तुर्की के हवाई हमलों ने अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पी.के.के. से संबंधित 20 ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिनमें गुफाएं, बंकर, आश्रय और गोदाम शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा, “कई आतंकवादियों को मार गिराया गया.”

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले रविवार को तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि अंकारा में मंत्रालय भवन के सामने एक आत्मघाती हमलावर के विस्फोट के बाद दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.

येरलिकाया ने कहा कि मंत्रालय भवन के सामने हुए विस्फोटों के पीछे दो हमलावर थे. उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे को “मार गिराया” गया. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला तब हुआ है जब तुर्की अधिकारी आईएसआईएल (आईएसआईएस) सदस्यों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

एक्स, पर साझा की गई एक पोस्ट में, येरलिकाया ने कहा, “लगभग 09.30 बजे, 2 आतंकवादी जो हमारे आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार के सामने एक हल्के वाणिज्यिक वाहन के साथ आए थे, उन्होंने बम से हमला किया.”

उन्होंने आगे कहा, “एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे आतंकवादी को ढेर कर दिया गया. गोलीबारी के दौरान हमारे 2 पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए हैं. मैं हमारे नायकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी लड़ाई आखिरी आतंकवादी को मारे जाने तक लगातार जारी रहेगी.”


यह भी पढ़ें : एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में 2 स्वर्ण पदक, PM Modi ने अविनाश साबले की तारीफ की, कहा- भारत गौरवान्वित


 

share & View comments