scorecardresearch
Monday, 14 April, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए दो आतंकियों में टीटीपी का सबसे वांछित आतंकवादी भी शामिल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए दो आतंकियों में टीटीपी का सबसे वांछित आतंकवादी भी शामिल

Text Size:

पेशावर, 11 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह का एक सर्वाधिक वांछित कमांडर भी शामिल है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उसने बृहस्पतिवार को निचले दीर जिले में मुख्य तिमेरगारा रोड पर बाइक सवार आतंकवादियों को चुनौती दी और हफीजुल्लाह उर्फ ​​‘कोचवान’ सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया।

‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार, हफीजुल्लाह टीटीपी का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी था और कई आतंकवादी हमलों में शामिल था।

आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि उस पर एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम था।

इससे पहले, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक अधिकारी ने कहा था कि हफीजुल्लाह पर 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम था।

सीटीडी अधिकारी ने कहा, ‘‘हफीजुल्लाह के शव की पहचान हो गई है और दूसरे आतंकवादी की पहचान के प्रयास जारी हैं।’’

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments