scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशरिपब्लिकन पार्टी ने 'ओबामा केयर' को अदालत से रद्द कराने के लिए कोशिशें तेज की

रिपब्लिकन पार्टी ने ‘ओबामा केयर’ को अदालत से रद्द कराने के लिए कोशिशें तेज की

रिपब्लिकन पार्टी शासित 18 राज्यों के अटॉर्नी जनरल और वहां का प्रशासन चाहता है कि इस कानून को रद्द किया जाए जिससे 2.30 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवर छिनने का खतरा है.

Text Size:

वाशिंगटन : राष्ट्रपति चुनाव के करीब एक हफ्ते के बाद रिपब्लकन पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों और ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में पारित वहनीय स्वास्थ्य बीमा कानून (ओबामा केयर) को रद्द कराने की केशिश तेज कर दी हैं. पार्टी पहले भी कांग्रेस और अदालत से इस कानून को निष्क्रिय करने की असफल कोशिश करती रही है.

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में इस कानून के खिलाफ मंगलवार को तीसरी बार सुनवाई होनी है. रिपब्लिकन पार्टी शासित 18 राज्यों के अटॉर्नी जनरल और वहां का प्रशासन चाहता है कि इस कानून को रद्द किया जाए जिससे 2.30 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवर छिनने का खतरा है.

वहीं, कैलिफोर्निया राज्य के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक पार्टी शासित राज्य कानून से छेड़छाड़ के खिलाफ हैं.

इस मामले की उच्चतम न्यायालय में ऐसे समय सुनवाई हो रही है जब तीन न्यायाधीश ट्रंप द्वारा नियुक्त हैं जिनमें नील गोरसच और ब्रेट कवनॉग के अलावा एमी कोने बार्रेट भी शामिल हैं जिनकी नियुक्ति जल्दबाजी में पिछले महीने की गई थी.

ट्रंप द्वारा नियुक्त तीनों न्यायाधीशों ने अब तक स्वास्थ्य कानून पर कोई फैसला नहीं दिया है लेकिन एमी पूर्व में ओबामा केयर पर दिए गए अदालत के फैसले की आलोचक रहीं हैं.

share & View comments