नई दिल्ली: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी. फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उनके अकाउंट को बंद कर दिया है.
ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी.
In regard to the ongoing situation in Washington, D.C., we are working proactively to protect the health of the public conversation occurring on the service and will take action on any content that violates the Twitter Rules.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 6, 2021
ट्विटर का कहना है कि 12 घंटे बाद भी अगर ट्रंप भड़काऊ या गलत ट्वीट करते रहते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है.
Future violations of the Twitter Rules, including our Civic Integrity or Violent Threats policies, will result in permanent suspension of the @realDonaldTrump account.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 7, 2021
इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.
फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने कहा कि ये आपातकालीन स्थिति है और हम जरूरी आपात कदम उठा रहे हैं जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो को हटाना शामिल है. उनका तर्क था कि वीडियो हिंसा रोकने के बजाए उसे उकसाने का काम कर रहा है.
This is an emergency situation and we are taking appropriate emergency measures, including removing President Trump's video. We removed it because on balance we believe it contributes to rather than diminishes the risk of ongoing violence.
— Guy Rosen (@guyro) January 6, 2021
कैपिटोल परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था. प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे. इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी.
फेसबुक का कहना था कि वो उस सामग्री को भी हटा रहे हैं जिनमें कैपिटोल हिल पर हुई हिंसा की तारीफ की जा रही है या उसका समर्थन. साथ ही ऐसे वीडियो और फोटो जो विरोध दिखा रहे हो और हिंसा को उकसायें उन्हें चलने नहीं दिया जायेगा. हालांकि अभी भी एसे कई अकाउंट चालू हैं.
Why are the groups and events that helped organize this still active? https://t.co/ZagOtW5uhF
— Ryan Broderick (@broderick) January 6, 2021
ये पहली बार नहीं है कि ट्रंप की सोशल मीडिया साइट्स पर दिक्कतें पेश आई हो, पहले भी ट्विटर पर उनके बयानों को हटाया जा चुका है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका के लिए शर्मिंदगी का दिन’- दुनियाभर के नेताओं ने US में शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की