scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशट्विटर, फेसबुक और इंस्टा ने ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगायी, फेसबुक ने बताया आपात कदम

ट्विटर, फेसबुक और इंस्टा ने ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगायी, फेसबुक ने बताया आपात कदम

ट्विटर का कहना है कि 12 घंटे बाद भी अगर ट्रंप भड़काऊ या गलत ट्वीट करते रहते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी. फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उनके अकाउंट को बंद कर दिया है.

ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी.

ट्विटर का कहना है कि 12 घंटे बाद भी अगर ट्रंप भड़काऊ या गलत ट्वीट करते रहते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है.

इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.

फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने कहा कि ये आपातकालीन स्थिति है और हम जरूरी आपात कदम उठा रहे हैं जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो को हटाना शामिल है. उनका तर्क था कि वीडियो हिंसा रोकने के बजाए उसे उकसाने का काम कर रहा है.

कैपिटोल परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था. प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे. इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी.

फेसबुक का कहना था कि वो उस सामग्री को भी हटा रहे हैं जिनमें कैपिटोल हिल पर हुई हिंसा की तारीफ की जा रही है या उसका समर्थन. साथ ही ऐसे वीडियो और फोटो जो विरोध दिखा रहे हो और हिंसा को उकसायें उन्हें चलने नहीं दिया जायेगा. हालांकि अभी भी एसे कई अकाउंट चालू हैं.

ये पहली बार नहीं है कि ट्रंप की सोशल मीडिया साइट्स पर दिक्कतें पेश आई हो, पहले भी ट्विटर पर उनके बयानों को हटाया जा चुका है.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका के लिए शर्मिंदगी का दिन’- दुनियाभर के नेताओं ने US में शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की


 

share & View comments