scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशचंदा इकट्ठा करने के कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे ट्रंप

चंदा इकट्ठा करने के कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे ट्रंप

ट्रंप ऐसे समय में यह संदेश देंगे, जब रिपब्लिकन अधिकारी पार्टी की राजनीति में ट्रंप के जारी नेतृत्व, पार्टी के लिए चंदा एकत्र करने की उनकी प्रतिबद्धता और 2024 के लिए उनकी योजनाओं को लेकर जीओपी के भीतर जारी कलह को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश कर रहे हैं.

Text Size:

पाम बीच: नया राजनीतिक दल बनाने का संकेत दे चुके अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां रिपब्लिकन पार्टी के लिए चंदा एकत्र करने के कार्यक्रम में जीओपी (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे. रिपब्लिकन पार्टी को जीओपी भी कहा जाता है.

‘द एसोसिएटिड प्रेस’ को मिले ट्रंप के तैयार भाषण के अनुसार ट्रंप यहां फ्लोरिडा के मार-ओ-लागो रिसॉर्ट में बंद कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे.

ट्रंप ऐसे समय में यह संदेश देंगे, जब रिपब्लिकन अधिकारी पार्टी की राजनीति में ट्रंप के जारी नेतृत्व, पार्टी के लिए चंदा एकत्र करने की उनकी प्रतिबद्धता और 2024 के लिए उनकी योजनाओं को लेकर जीओपी के भीतर जारी कलह को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश कर रहे हैं.

ट्रंप के तैयार भाषण में लिखा हैं, ‘हम यहां रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य पर बात करने के लिए आज रात एकत्र हुए हैं. हम इस बात पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं कि हमें हमारे उम्मीदवारों को जीत की राह पर अग्रसर करने के लिए क्या करना चाहिए.’

उनके भाषण में लिखा है, ‘मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि 2022 में हम प्रतिनिधि सभा में जीत हासिल करेंगे और सीनेट पर फिर पर दबदबा बनाएंगे तथा इसके बाद 2024 में कोई रिपब्लिकन उम्मीदवार ही व्हाइट हाउस जीतेगा.’

इस कार्यक्रम के बावजूद पार्टी को लेकर ट्रंप की प्रतिबद्धता के बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने साल की शुरुआत में नया राजनीतिक दल बनाने की संभावना जताई थी और करीब एक महीने पहले उनकी राजनीतिक कार्य समिति ने ‘रिपब्लिनक नेशनल कमेटी’ एवं अन्य को पत्र लिखकर कहा था कि वे चंदा एकत्र करने के लिए ट्रंप के नाम या तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करें.


यह भी पढ़ेंः बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के अधिकारियों पर लगे ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंधों को हटाया


 

share & View comments