scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमविदेशट्रंप ने न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के 1100 मरीजों को मलेरिया की दवा दिलवाई, बोले- देखते हैं क्या होता है

ट्रंप ने न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के 1100 मरीजों को मलेरिया की दवा दिलवाई, बोले- देखते हैं क्या होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि इसे अभी दो दिन ही दिए हुए हैं. उन्होंने इससे जानलेवा वायरस से निपटने में मदद की उम्मीद जताई है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के 1100 मरीजों को मलेरिया की ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई दी गई है. इस दवा से, संभवत: इस जानलेवा वायरस से निपटने में मदद मिल सकती है, जिससे देशभर में 1,40,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

यह दवाई सस्ती है और इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं. मलेरिया से निपटने के लिए 1955 में इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया था.

व्हाइट हाउस में दैनिक संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में 1100 मरीजों को ‘जेड पैक’ के साथ ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई दी गई है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इसे अभी दो दिन ही हुए हैं. लेकिन देखते हैं क्या होता है.’

पिछले सप्ताह ट्रम्प ने कहा था कि यह दवाई ‘भगवान का तोहफा’ साबित हो सकती है.

ट्रम्प ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के निदेशक स्टीफन का कोविड-19 के उपचार के लिए इस दवाई का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के लिए भी शुक्रिया किया.

मलेरिया की दवा कोरोनावायरस से लड़ने में मदद करती है: फ्रांसीसी विशेषज्ञ

कोरोनावायरस को मात देने के लिए मलेरिया-रोधी दवा क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की बात करने वाले विवादास्पद फ्रांसीसी प्रोफेसर डिडिएर राउल्ट ने दावा किया है कि उन्होंने जो नया अध्ययन किया है, वह वायरस को खत्म करने में इस दवा के ‘कारगर होने’ की पुष्टि करता है.

लेकिन कई अन्य वैज्ञानिकों और आलोचकों ने मार्सिले में ला टिमोन अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख व सूक्ष्मजीव विज्ञानी डिडिएर राउल्ट के शोध पर संदेह जताया है.

उन्होंने कहा कि परीक्षण उचित तरीके से नहीं किया गया है.

डॉ. राउल्ट, जिनके सिद्धांत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनाया है, ने कहा कि 80 रोगियों को लेकर किए गए उनके नए अध्ययन से पता चला है कि इस दवा के जरिए इलाज से पांच में से चार मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ.

कोरोनावायरस से जापान के कॉमेडियन और अमेरिकी संगीतकार का निधन

कोरोनावायरस से संक्रमित जापान के दिग्गज कॉमेडियेन केन शिमुरा का निधन हो गया है. वह 70 साल के थे.

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार अभिनेता को तोक्यो के अस्पताल में 20 मार्च को भर्ती कराया गया था. वह ‘शिमुरा केन नो बाकातोनो-सामा’ के लिए प्रसिद्ध थे.

शिमुरा कॉमेडी रॉक बैंड ‘ड्रिफ्टर्स’ के भी सदस्य थे. ‘ड्रिफ्टर्स’ का नाम 70 और 80 के दशक में काफी प्रसिद्ध था.

वहीं, अमेरिकी संगीतकार-गीतकार एलन मेरिल का निधन भी कोरोनावायरस की वजह से हो गया. वह 69 साल के थे.

उनकी बेटी लॉरा मेरिल ने फेसबुक पर उनके निधन की पुष्टि की. मेरिल ने कहा कि कोरोनावायरस ने आज सुबह उनके पिता की जान ले ली. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता को ‘गुडबाय’ कहने के लिए दो मिनट का समय दिया गया.

उन्होंने 1975 में ‘आई लव रॉक एंड रॉल’ लिखा था.

अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई. वह 61 वर्ष के थे. डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोनावायरस की जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई.

दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.

डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे.

वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक ज़ॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है.

सफल गीतकार और अद्भुत प्रस्तुतकर्ता प्राइन (73) को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

पूर्व में गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.

अमेरिका में कोविड-19 से 1,00,000 से 2,00,000 लोगों की मौत हो सकती हैं: शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है.

इस बीमारी से देश में करीब 1,25,000 लोग संक्रमित हो गए हैं.

‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी.

उन्होंने कहा, ‘हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोनावायरस से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती हैं. हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे.

‘जॉन्स हॉप्किन्स कोरोनावायरस संसाधन केंद्र’ के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,24,763 लोग संक्रमित हैं और 2,612 लोगों की मौत हो चुकी है.

वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 6,84,652 लोग संक्रमित हैं और इस बीमारी से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ट्रूडो की पत्नी ठीक हुईं, खुद को अब भी अलग रखेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि उनकी पत्नी कोरोनावायरस के संक्रमण से उबर गई हैं, फिर भी वह खुद को अलग ही रखेंगे.

ट्रूडो ने कहा कि सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो को उनके चिकित्सकों ने पूरी तरह ठीक बताया है और उन्हें खुद में भी कोरोनावायरस के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं.

‘बहुत लंबे ’लॉकडाउन के लिए तैयार रहें : इटली के प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की सरकार ने इटलीवासियों को ‘बहुत लंबे’ समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है. सरकार की ओर से रविवार को कहा गया कि आर्थिक कठिनाईयों और नियमित दिनचर्या पर तकलीफदेह असर के बावजूद बंद धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा.

मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से यह संदेश ऐसे समय पर आया है जब इटली में संक्रमण का प्रकोप कम होता दिख रहा है. इस संक्रमण के कारण इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है जो शुक्रवार के 969 से कम है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है और यह पहली बार छह फीसदी से कम हुई है.

कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्को में बंद लागू

कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रूस की राजधानी मॉस्को में सोमवार से बंद लागू कर दिया वहीं रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने क्षेत्रीय अधिकारियों से इसी तरह के इंतजाम करने को कहा है.

प्रधानमंत्री ने एक सरकारी बैठक में कहा, ‘मैं क्षेत्रीय प्रमुखों से पृथक रखने के लिए वैसे ही इंतजाम करने का अनुरोध करता हूं जैसा मॉस्को में किया गया है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 1,534 मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 7 लाख के पार, मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक

कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है.

सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया. इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है.

एएफपी द्वारा तैयार किए गए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 1,43,025 मामले सामने आए हैं और 2,514 मरीजों की जान चली गई है. इटली में इस रोग के 97,689 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,779 मरीजों की मौत हुई है. दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक जानें इटली में ही गई हैं.

share & View comments