scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमविदेशट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के ‘‘मजबूत और दृढ़’’ नेतृत्व की प्रशंसा की

ट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के ‘‘मजबूत और दृढ़’’ नेतृत्व की प्रशंसा की

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 11 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के ‘‘मजबूत और दृढ़’’ नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि उनके साहसिक कदमों से उनकी विरासत काफी मजबूत हुई है।

भारत और पाकिस्तान शनिवार को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह पता लगाने के लिए काम करूंगा कि…. क्या कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। ईश्वर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को उनके अच्छे काम के लिए आशीर्वाद दें।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत एवं दृढ़ नेतृत्व पर बहुत गर्व है जिसके पास यह जानने और समझने की ताकत, समझ एवं धैर्य है कि उस मौजूदा आक्रामकता को रोकने का समय आ गया था जो बहुत से लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से काफी मजबूत हुई है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि, इस पर चर्चा भी नहीं हुई है लेकिन वह ‘‘इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे।’’

ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान ‘‘तत्काल और पूर्ण’’ संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने साथ ही दावा किया कि ऐसा अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता के कारण संभव हो सका है।

इसके कुछ ही देर बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार को शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।’’

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर पिछले सप्ताह हमले किए थे जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को कहा कि पिछले 48 घंटों में उन्होंने एवं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक’’ समेत वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की।

रुबियो ने एक बयान में कहा कि उन्हें ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल संघर्षविराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं।’’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने भी संघर्षविराम के निर्णय पर पहुंचने के लिए भारत और पाकिस्तान के नेताओं का आभार जताया।

वेंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति की टीम, खासकर विदेश मंत्री रुबियो का काम शानदार रहा। मैं संघर्षविराम के लिए कड़ी मेहनत और इसमें शामिल होने की इच्छा के लिए भारत तथा पाकिस्तान के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’’

ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है और दोनों देश इसे आपस में ‘‘किसी न किसी तरह’’ सुलझा लेंगे।

ट्रंप ने रोम जाते समय ‘एयरफोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला विमान) में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि मैं भारत और पाकिस्तान के बहुत करीब हूं।’’

उन्होंने कहा था कि भारत एवं पाकिस्तान कश्मीर को लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।

प्रशासन के कई सदस्यों और सांसदों ने तनाव कम करने के ट्रंप के प्रयासों की सराहना की थी।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments