scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशदक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच शुरू हुई गोलीबारी, ट्रंप ने किम जोंग उन के दिखाई देने पर जताई खुशी

दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच शुरू हुई गोलीबारी, ट्रंप ने किम जोंग उन के दिखाई देने पर जताई खुशी

किम के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के करीब तीन हफ्तों बाद पहली बार जनता के सामने दिखाई देने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए और स्वस्थ हैं.’

Text Size:

सियोल/वाशिंगटन: लगातार लगाई जा रही अटकलों के बीच उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन शुक्रवार को दुनिया के सामने आ गए. इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के सैनिकों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसके और उत्तर कोरिया के सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई है.

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने सियोल में बताया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने रविवार को दक्षिण कोरिया की सीमा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की.

सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में चेतावनी देने के लिए दो राउंड गोलियां चलाईं.

इसने कहा कि गोलीबारी में दक्षिण कोरिया में कोई हताहत नहीं हुआ.

उत्तर कोरिया के शासक किम जांग उन शनिवार को अपनी सेहत संबंधी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए करीब 20 दिन बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. इसके एक दिन बाद, रविवार को सीमा पर गोलीबारी की घटना हुई.

खुश हुए डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि किम के सामने आने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है. हालांकि वह पहले भी इस बात का खंडन कर चुके थे कि ‘किम’ स्वस्थ हैं लेकिन जब शुक्रवार को किम जोंग उन जब सार्वजनिक रूप से फिर से सामने आए और उनके स्वस्थ दिखाई देने पर ट्रंप ने‘खुशी’ जताई है.

किम के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के करीब तीन हफ्तों बाद पहली बार जनता के सामने दिखाई देने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए और स्वस्थ हैं.’

दरअसल किम की अनुपस्थिति से उनके गंभीर रूप से बीमार होने को लेकर अटकलें लगने लगी थीं.

उत्तर कोरियाई नेता प्योंगयांग के उत्तर में सुनचोन में शुक्रवार को एक उर्वरक फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए. उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन चैनल में उन्हें चलते हुए, मुस्कुराते हुए और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया.

वह 11 अप्रैल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर तब से ही अटकलें लगाई जा रही थीं जब वह अपने दिवंगत दादा किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे.

share & View comments