scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअमेरिका में हुई हिंसा की डोनाल्ड ट्रंप ने निंदा की, कहा- 20 जनवरी से शुरू होगा नया प्रशासन

अमेरिका में हुई हिंसा की डोनाल्ड ट्रंप ने निंदा की, कहा- 20 जनवरी से शुरू होगा नया प्रशासन

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए उन्हें ‘घरेलू आतंकवादी’ करार दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका में हुई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब कांग्रेस ने भी चुनावी नतीजों को सत्यापित कर दिया है. उन्होंने कहा कि नया प्रशासन 20 जनवरी से शुरू होगा.

ट्रंप ने कहा, ‘मेरा फोकस व्यवस्थित तरीके से सत्ता हस्तांतरण पर होगा.’

अमेरिका में हुई हिंसा की भी ट्रंप ने निंदा की. उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकियों की तरह मैं भी हिंसा से दुखी हूं. मैंने तुरंत नेशनल गार्ड्स की तैनाती की ताकि बिल्डिंग को बचाया जा सके.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका हमेशा ही कानून और शासन का देश रहा है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए.’

वहीं दूसरी तरफ ट्रंप का राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग भी जोर पकड़ रही है. यूएस हाउस ऑफ रिप्रेसेंटिव नैन्सी पेलोसी ने कहा कि यदि ट्रंप को 25वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति पद से नहीं हटाया जाता है, तो अमेरिकी संसद महाभियोग की कार्यवाही करने की ओर बढ़ सकती है.

हिंसा की घटना के लिए बाइडन ने ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए उन्हें ‘घरेलू आतंकवादी’ करार दिया.

उन्होंने देश की राजधानी को हिला कर रख देने वाली हिंसा की इस घटना के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया.

बाइडन ने कहा कि बुधवार को ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन की सुरक्षा का उल्लंघन करना ‘असहमति या प्रदर्शन नहीं था बल्कि यह उपद्रव था.’


यह भी पढ़ें: दसॉल्ट एविएशन की मेड इन इंडिया राफेल पर टिकी नजरें, देश में निवेश बढ़ाने पर विचार कर रही


 

share & View comments